Patna- बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 29 नवंबर तक बुलाई गई है. सत्र के दौरान विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारी को लेकर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.
इस मीटिंग में बिहार के मुख्य सचिव, डीजीपी के साथ ही पटना के डीएम और एसएसपी समेत सभी बड़े अधिकारी मौजूद हैं. बैठक में बिहार विधानसभा सत्र को लेकर सभी अधिकारियों को बुलाया गया है बिहार विधानसभा सत्र को लेकर विधानसभा के अंदर क्या तैयारी होगी विधानसभा के बाहर क्या तैयारी होगी.साथ ही साथ स्वास्थ्य सेवा के साथ बिजली की के मुकम्मल इंतजाम पर चर्चा हुई है.
मीटिंग में विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य के डीजीपी और राज्य के मुख्य सचिव को विधानसभा की सुरक्षा को लेकर सख्त प्रबंध करने का निर्देश दिया है