Join Us On WhatsApp

कुंदन कृष्णन बने DG, राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में IPS अधिकारियों को क्रिसमस और नये वर्ष का तोहफा दिया...

नई सरकार के गठन के बाद क्रिसमस से ठीक पहले राज्य सरकार के गृह विभाग ने बड़ी संख्या में IPS अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. गृह विभाग के अधिसूचना के अनुसार ADG कुंदन कृष्णन को DG रैंक में प्रमोशन मिला है जबकि...

The state government has given a large number of IPS officer
कुंदन कृष्णन बने DG, राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में IPS अधिकारियों को क्रिसमस और नये वर्ष का तोहफा दि- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार की सरकार ने क्रिसमस और नए वर्ष से पहले राज्य के कई IPS अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने बड़ी संख्या में IPS अधिकारियों को प्रोन्नति दी है। इसके तहत अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर कुंदन कृष्णन डीजी बन गए हैं जबकि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात पांच और राज्य के तीन अन्य DIG को IG, और एसपी रैंक के 22 अधिकारियों को DIG रैंक में प्रोन्नति दी गई है।

यह भी पढ़ें     -      पश्चिम बंगाल से केरल तक: BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का लक्ष्य, बिहार से शुरू हुई जीत...

12 IPS को प्रवर कोटि में प्रोन्नत किया गया है। गृह विभाग ने प्रोन्नति से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार ने 2008 बैच के तीन IPSअधिकारियों को DIG रैंक से IG रैंक में प्रोन्नति दी है जिसमें मनोज कुमार, संजय कुमार और विवेकानंद शामिल हैं। इसके साथ ही 2008 बैच के ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए 5 IPS अधिकारी उपेंद्र कुमार शर्मा, सत्य वीर सिंह, विकास बर्मन, किम और निताशा गुड़िया को IG रैंक में प्रोन्नति दी है। इसके अलावा 2013 बैच के 12 IPS अधिकारियों को कनीय प्रशासनिक कोटे से प्रवर कोटि में प्रोन्नति दी है। गृह विभाग ने 2012 बैच के 22 एसपी को भी DIG रैंक में प्रोन्नति दी है।

यह भी पढ़ें     -      सोशल मीडिया पर अगर गलती से भी किया ऐसा तो भरना होगा एक करोड़ रूपये तक का जुर्माना, हो सकती है 7 वर्ष की जेल भी...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp