फिल्मी दुनिया के पॉपुलर रैपर यो यो हनी सिंह की कहानी ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है. इस खबर के बाद हनी सिंह के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जैसा कि, सितारों की जिंदगी, उनके संघर्ष, उनकी सफलता और तमाम उतार-चढ़ाव में फैंस की दिलचस्पी हमेशा से रही है. बीते कुछ समय में पॉपुलर स्टार्स की असल कहानी को डॉक्यमेंट्री ड्रामा के जरिए पर्दे पर उतारने का चलन बढ़ा है. बहुत पीछे नहीं भी जाएं, तो हाल के दिनों में एपी ढिल्लों, सलीम-जावेद, नयनतारा पर OTT की दुनिया में डॉक्यूमेंट्री ड्रामा रिलीज हुए और इन्हें खूब देखा भी गया है.
तो वहीं अब इसी क्रम में अब देश के हिप-टॉप स्टार यो यो हनी सिंह की भी कहानी हम सभी के सामने होगी. इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का नाम 'यो यो हनी सिंह: फेमस' रखा गया है, जो इसी महीने रिलीज होने वाली है. दरअसल, दिग्गज OTT प्लेटफॉर्म Netflix ने ‘Yo Yo Honey Singh: Famous’ की रिलीज की घोषणा की है. अब जैसा कि नाम से ही साफ है कि, यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज इंडियन हिप-हॉप स्टार, सिंगर, रैपर और म्यूजिशियन की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमेगी है. इस डॉक्यमेंट्री का डायरेक्शन मोजेज सिंह ने किया है. जबकि इसे सिख्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार किया गया है.
वहीं, इस डॉक्यूमेंट्री के रिलीज होने की अगर बात की जाए तो, नेटफ्लिक्स ने डॉक्यूमेंट्री सीरीज की रिलीज की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. यह इसी महीने 20 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जा सकेगी. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए पोस्ट में लिखा है कि, 'नाम जो आप जानते हैं, कहानी जो आप नहीं जानते. एक ऐसे दिग्गज की सफलता का गवाह बनें, जिसने भारतीय संगीत का चेहरा बदल दिया। 20 दिसंबर को 'यो यो हनी सिंह: फेमस' देखें, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर !' बताया जाता है कि डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह के जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं को दिखाया जाएगा. उनके बचपन से लेकर अब तक की अनदेखी झलक मिलेगी. अब देखना होगा कि, दर्शकों को यह डॉक्यूमेंट्री कितना पसंद आती है.