Katihar - प्यार इकरार रोमांस बेवफाई और फिर शादी... फिल्मी स्क्रिप्ट की रील लाइफ की तरह लगने वाली रियल कहानी कटिहार में हुई है,जहां फेसबुक पर चैटिंग से शुरू हुई दोस्ती उबर-खाबर रास्तों को पार करते हुए शादी के मंदिर तक जा पहुंची है.
फेसबुक पर चैटिंग से हुआ प्यार.फिर जीने मरने की कस्मे खाई .शादी की, रोमांस किया लेकिन एक दिन पति हो गया गायब, और परिवार वालों ने आगन की दहलीज लाँघते ही दिखा दिया बाहर का रास्ता।
आज के युवाओं के दिल की धड़कन सोशल मीडिया है, जहां चैटिंग के जरिये घर बैठे दुनिया के किसी भी कोने में बात कर सकते हैं, प्यार कर सकते है और शादी भी कर सकते है.. ऐसा ही कुछ कटिहार के अखिलेश और प्रियंका के साथ भी हुआ, जहां डंडखोड़ा की प्रियंका और आजमनगर के अखिलेश को फेसबुक के जरिए चैटिंग के दौरान मोहब्बत हो गई, मोहब्बत जब परवान चढ़ा तो घरवालों को बिना बताये दोनों लुधियाना चले गये, कई महीने बीताने के बाद अखिलेश छठ पूजा का बहाना बनाकर फरार हो गया, प्रियंका जब अखिलेश की तलाश उनके घर पहुंची तो घरवालों ने दहलीज लाँघते ही बाहर का रास्ता दिखा दिया, लेकिन प्रियंका ने पुलिस और प्रेस से गुहार लगाई तो अखिलेश को सामने आना पड़ा. वह मजनू बनकर अपने परिवार वालो के प्रियंका से शादी करने के लिए मिन्नतें करने लगा.कुछ बुद्धिजीवियों की पहल के बाद आख़िरकार अखिलेश और प्रियंका ने सरकारी मुहर के साथ पहले कोर्ट में और फिर माँ दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शादी कर ली.
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट