Join Us On WhatsApp

कॉपी खरीदने निकला छात्र 7 दिन बाद भी..., परिजन समेत स्थानीय लोगों ने किया थाना का घेराव...

राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी थाना क्षेत्र निवासी चिकित्सक का नाती बीते 29 दिसम्बर को कॉपी खरीदने के लिए घर से निकला था जो अब तक वापस नहीं लौटा. परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं वहीं पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा कर...

The student has not returned even after 7 days.
कॉपी खरीदने निकला छात्र 7 दिन बाद भी..., परिजन समेत स्थानीय लोगों ने किया थाना का घेराव...- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र से 11वीं कक्षा का एक छात्र पिछले एक सप्ताह से लापता है जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। छात्र की बरामदगी नहीं हो पाने की वजह से परिजन समेत स्थानीय में लोगों में अब आक्रोश देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि 11वीं का छात्र कीशु उर्फ़ रोहित कुमार बीते 29 दिसंबर से लापता है जिसका अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। मामले की शिकायत पुलिस में भी की गई है लेकिन पुलिस का हाथ भी अब तक खाली है।

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि मसौढ़ी थाना क्षेत्र के ब्रह्मर्षि कॉलोनी निवासी चिकित्सक डॉ सतीश कुमार का नाती 11वीं कक्षा का छात्र कीशु उर्फ़ रोहित कुमार बीते 29 दिसम्बर को घर से रूपये लेकर कॉपी खरीदने निकला था जो अब तक वापस लौट कर नहीं आया है। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों को आशंका है कि बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया है। हालांकि पुलिस भी उसे तलाश रही है बावजूद अब तक हाथ खाली है।

यह भी पढ़ें      -         IRCTC घोटाला मामले में लालू परिवार को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, सुनवाई के दौरान....

मामले को लेकर सोमवार को परिजन एवं स्थानीय लोगों ने मसौढ़ी थाना का घेराव किया और लापता छात्र को जल्द बरामद करने की मांग की। परिजनों ने कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। परिजनों ने कहा कि यह कोई गुमशुदगी का नहीं बल्कि अपहरण का मामला प्रतीत होता है। हालांकि इस मामले में मसौढ़ी थाना के थानाध्यक्ष विवेक भारती ने कहा कि अपहरण और गुमशुदगी दोनों ही बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाला जा रहा है। अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है जिसकी वजह से छात्र को बरामद नहीं किया जा सका है। पुलिस जल्द ही लापता छात्र को बरामद कर लेगी।

यह भी पढ़ें      -         बिहार के ऑनलाइन परीक्षा केंद्र संचालकों ने SSC पर लगाया बड़ा आरोप, कहा 'हम हो जायेंगे बेरोजगार...'

पटना से पशुपति नाथ शर्मा की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp