Daesh NewsDarshAd

मां की डांट बना अभिशाप, लड़की के गेटअप में रील्स बनाने वाले छात्र ने उठा लिया आत्मघाती कदम..

News Image

Begusarai:- कहते हैं कि मां पिता की डांट बच्चे के लिए वरदान की तरह होती है पर बेगूसराय में मां की डांट अभिशाप बन गई, इस डांट से नाराज नौवीं के छात्र ने आत्मघाती कदम उठा लिया.

 यह मामला बेगूसराय जिले के नया गांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है. गांव के शंभू पंडित दूसरे प्रदेश में काम करते हैं, उनका बेटा अंकित कुमार अपनी मां के साथ घर में रहता था. वह पढ़ाई के साथ ही  लड़की के गेटअप में रील्स बना कर इंस्टाग्राम पर अपलोड करता था, उसके काफी संख्या में फॉलोअर भी थे, इस बीच उसकी मां पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की बात कहते रहती थी.

 शनिवार को जब अंकित पढ़ाई करके स्कूल से वापस आया उसके बाद वह रील्स बनाकर अपलोड करने लगा. थोड़ी देर बाद तो उसकी मां ने उसे डांट फटकार की, इसके बाद उसने अपने घर के कमरे में खुद को बंद कर लिया. थोड़ी देर बाद रूम में बुलाने गई तो दरवाजा अंदर से बंद मिला तो वह बार-बार पुकार रही थी लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आ रहा था. फिर उसकी मां पड़ोसी पदम पंडित को बुलाकर लाई, फिर सबने मिलकर दरवाजा तोड़ा, फिर अंदर का नजारा दिल को दहलाने वाला दिखा, अंकित फंदे से झूल रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद परिवार समेत आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया, लोगों की भीड़ अंकित के घर जुट गई, वह सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जप्त कर आगे की प्रक्रिया में जुट गई. थानेदार जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. उसके बाद आवश्यक कार्रवाई करेगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image