पटना: राजधानी पटना में स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए नई नई योजनाएं तो लागू कर ही रही है साथ ही अब बिहार के आम नागरिकों तक कला और शिल्प पहुँचाने की दिशा में भी एक बेहतर और रचनात्मक पहल की है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने पटना के दिल्ली पब्लिक स्कूल और खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के सहयोग से चित्रकला और खाड़ी को बढ़ावा देने हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के दौरान DPS के छात्रों ने ICCR और RPO के निर्देशन में 'स्याही और रंगों से सज्जित पटना' विषय पर एक विशेष डेस्कटॉप कैलेंडर तैयार किया। कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों ने 24 पेंटिंग्स स्केच के माध्यम से पटना शहर के एतिहासिक सांस्कृतिक और आधुनिक स्वरूप को सजीव रूप में दर्शाया जो देखकर मन स्वतः ही प्रफुल्लित हो उठता है। इन कलाकृतियों में मरीन ड्राइव, पटना साहिब गुरुद्वारा, सामान्य डाकघर, AIIMS पटना, बिहार संग्रहालय, पटना मेट्रो, कुल्हड़ चाय, पटना निफ्ट, दरभंगा हाउस, हनुमान मंदिर, गोलघर, तारामंडल, बापू टावर, पटना की सड़कें समेत अन्य कई दृश शामिल हैं। छात्रों ने पेंटिंग्स में मानो जान फूंक दी है।
यह भी पढ़ें - अपनी 16वीं यात्रा के पहले ही दिन CM ने कर दी कई बड़ी घोषणाएं, याद दिलाई लालू राज की तो अपने शासनकाल की...

सभी 24 पेंटिंग्स को पासपोर्ट सेवा केंद्र पटना में प्रदर्शित किया गया जहां लगभग प्रतिदिन 1500 आवेदक इन युवा कलाकारों की कल्पनाओं के माध्यम से पटना को एक नए दृष्टिकोण से देख पा रहे हैं। इस अवसर पर पटना में स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की प्रमुख स्वधा रिजवी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और आम जनता को कला से जोड़ना है।
यह भी पढ़ें - मकर संक्रांति के अवसर पर BJP के 'नबीन' अध्यक्ष ने दो जगहों पर किया भोज, CM नीतीश के साथ ही...