Hajipur:- बड़ी खबर बिहार के वैशाली जिले से है जहां निगरानी की टीम ने दरोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दारोगा का नाम मेघनाथ राम है जो वैशाली जिले के महुआ थाना में पदस्थापित है.
मिली जानकारी के अनुसार दामोदर सिंह से एक केस में आरोपियों को पकड़ने और केस डायरी में मदद करने के नाम पर महुआ थाना के दरोगा मेघनाथ राम द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत निगरानी में की थी.इस शिकायत के बाद निगरानी की टीम में पूरे मामले की जांच पड़ताल की, जिसमें शिकायत सही पाई गए उसके बाद आरोपी दारोगा को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया.
शिकायतकर्ता दामोदर सिंह ने पैसा देने के लिए दरोगा मेघनाथ राम से संपर्क किया तो उन्होंने महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा चौक के पास उसे पैसे के साथ बुलाया. दामोदर सिंह घूस के रूप में 5000 मेघनाथ राम को दे रहा था तभी निगरानी की टीम ने उसे दबोच लिया, और अपने साथ पटना लेते गई.इस कार्रवाई की सूचना के बाद महुआ थाना में हड़कंप मच गया.