Daesh NewsDarshAd

सस्पेंस खत्म, देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की कल लेंगे शपथ..

News Image

Desk- महाराष्ट्र में 12 दिनों से चल रहे सियासी कयासों के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम अब आधिकारिक रूप से सामने आ गया है. मुंबई में आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस  को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.इस विशेष बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद रहे.

 बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अब महायुति गठबंधन की बैठक होने जा रही है,जिसमें देवेंद्र फडणवीस को इस गठबंधन का नेता चुना जाएगा और उसके बाद गठबंधन के सभी नेता राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और कल 5 दिसंबर शाम 5:00 बजे मुंबई के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. एकनाथ शिंदे और अजीत पवार डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे.

 इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और एनडीए गठबंधन के बड़े नेता भी शामिल होंगे.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आज ही मुंबई पहुंच रहे हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image