Daesh NewsDarshAd

ट्यूशन में छात्रा को इतिहास की जगह कुछ और ही पढ़ा रहे थे मास्टर साहब, रंगे हाथ पकड़ कर उठा ले गई लखीसराय पुलिस..

News Image

Lakhisarai :- ट्यूशन पढ़ने के नाम पर छात्रा के साथ रासलीला करने का आरोप एक सरकारी शिक्षक पर लगा है, आक्रोशित स्थानीय लोगों ने छात्रा के साथ शिक्षक को उनके किराए के मकान में बाहर से ताला लगा दिया और डायल 112 को सूचना देकर पुलिस के हवाले दोनों को कर दिया अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

मामला लखीसराय  टाउन थाना क्षेत्र इलाका स्थित  चितरंजन रोड केएसएस कॉलेज से समीप का है. यहां मेहता निवास के आगे स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस को बुला लिया.दरअसल स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया कि एक शिक्षक एक छात्रा को ट्यूशन पढ़ने के नाम पर बुलाते हैं और रूम में बंद कर आपत्तिजनक कार्य करते हैं। मामला जब तूल पकड़ा तो मकान मालिक के द्वारा घटना की जानकारी 112 को डायल कर दी गई और सीढ़ी के पास मुख्य गेट में ताला जड़ दियाऔर पुलिस के पहुंचने तक गेट बंद रखा। जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और गेट का ताला खुलवा कर कमरे में पहुंची तो वहां जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लोदिया के शिक्षक संजीव कुमार थे और उनके साथ टाउन थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबलिग छात्रा थी। स्थानीय लोगो के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने शिक्षक संजीव कुमार, नाबालिग छात्रा एवं मकान मालकिन व उसके पोता को साथ लेकर टाउन थाना चली गई। 


मिली जानकारी के अनुसार मेहता निवास शिक्षक संजीव कुमार के ही विद्यालय के शिक्षक सहजानंद झा का है। शिक्षक संजीव सिंह  विगत दो महीना पहले मकान किराया पर लिया था। मकान मालिक लखीसराय में नहीं रहते थे उनका अधिकतर देवघर से आना जाना रहता था और कमरा का एक चाबी शिक्षक संजीव कुमार को दे रखा था। गांव की ही एक छात्रा से उनकी नजदीकी बढ़ रही थी. ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर शिक्षक छात्र को अपने कमरे में बुलाते थे और अंदर से दरवाजा लगाकर तो समय बिताते थे, बाकी पुलिस ने जब इस मामले में छात्रा से पूछताछ की तो उन्होंने शिक्षक पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाया.   छात्रा  ने कहा कि वह संजीव सर से इतिहास का ट्यूशन ट्यूशन पढ़ने के लिये आई थी। वहीं टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने कहा कि किसी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। लड़की भी कोई आपत्तिजनक आरोप नहीं लगा रही है। लड़की के परिजन को भी बुलाया गया है, लेकिन उन्होंने भी आवेदन देने से इंकार कर दिया पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी एवं लड़की को सुपूर्द किया जाएगा।वहीं आक्रोशित लोगों का आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया है इसलिए छात्र किसी तरह का आरोप नहीं लगा रही है वहीं परिवार के लोग सामाजिक प्रतिष्ठा की वजह से किसी तरह का लिखित आवेदन नहीं दे रहे हैं, पर पुलिस को इस मामले में अपने स्तर से शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

लखीसराय से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image