Daesh NewsDarshAd

20 नवंबर के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का शिक्षक संघ कर रही है विरोध, जाने वजह..

News Image

Patna - बिहार के सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को 20 नवंबर को नए सिरे से नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है इसके लिए राजधानी पटना समेत कुल 31 जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है, पर सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के तबादला एवं पदस्थापना सम्बन्धी शिक्षा विभाग की नियमावली को लेकर शिक्षक संघ में रोष है, माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के बहिष्कार की घोषणा की है.

 पूर्व सांसद और बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा है कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव मंडल ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि सरकार जब तक स्थानांतरण, पदस्थापना, सेवा निरन्तरता संबंधी शिक्षक विरोधी नीति में संशोधन नहीं करती है, तब तक राज्य के नियोजित शिक्षक नियुक्ति-पत्र लेने से इनकार करते रहेंगे।

सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को अवैध एवं साजिशपूर्ण तरीके से पूर्व की सेवा की निरंतरता दिए बगैर 20 नवम्बर को नियुक्ति-पत्र बांटा जा रहा है, जिसमें सेवा की निरंतरता का कहीं उल्लेख नहीं है इसलिए सक्षमता उत्तीर्ण राज्य भर के लाखों नियोजित शिक्षक नियुक्ति-पत्र वितरण के प्रतिरोध में 19 नवंबर की शाम  अपने-अपने मुख्यालयों में मशाल जुलूस निकालेंगे।
20 नवम्बर को नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों का शामिल नहीं होना एवं 28 नवम्बर को विधानमंडल के समक्ष धरना देना निश्चित हुआ है।

उन्होंने कहा कि पूर्व से कार्यरत नियोजित शिक्षकों को 18 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बावजूद प्रोन्नति नहीं दी गयी है। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों का ऐच्छिक स्थान्तरण करने के बदले 10 अनुमंडलों का विकल्प मांगा जा रहा है। महिला, दिव्यांग शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को भी ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ नहीं दिया जा रहा है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image