Join Us On WhatsApp

प्रेम प्रसंग में पड़ी थी किशोरी तो पिता और भाई ने..., पुलिस ने जब दिखाई सख्ती तो सच बोलना ही पड़ा...

प्रेम प्रसंग में पड़ी थी किशोरी तो पिता और भाई ने..., पुलिस ने जब दिखाई सख्ती तो सच बोलना ही पड़ा...

The teenage girl was involved in a love affair, so her fathe
प्रेम प्रसंग में पड़ी थी किशोरी तो पिता और भाई ने..., पुलिस ने जब दिखाई सख्ती तो सच बोलना ही पड़ा...- फोटो : Darsh News

बांका: बांका में शनिवार को किशोरी हत्या मामले का पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में खुलासा कर लिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतिका के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई वहीं पुलिस घटना के कुछ देर में ही उद्भेदन के बाद अपनी पीठ थपथपा रही है।  दूसरी तरफ स्थानीय लोगों में यह मामला चर्चा का विषय बन गया और लोग यह सोचने के लिए मजबूर हो गए कि आखिर एक बाप कैसे अपनी बेटी की जान इस तरह से बेरहमी से ले सकता है।

दरअसल बांका नगर थाना क्सेह्त्र के एक गांव में शनिवार की सुबह एक किशोरी का गला रेता हुआ शव बरामद हुआ था। मामले की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई, और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन में जुट गई। मामले की जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि चमरेली बांध में युवती के शव बरामदगी मामले की छानबीने के दौरान पुलिस ने मृतिका के पिता शशि भूषण झा और उसके भाई इशान कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

यह भी पढ़ें     -      बांका में किशोरी का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जुटी जांच में...

पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि किशोरी का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। परिवार के लोग अक्सर उसे समझाते थे और युवक से दूरी बनाने के लिए कहते थे लेकिन वह मान नहीं रही थी। इस वजह से पिता और पुत्र ने मिल कर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी और शव को फेंक दिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।

बता दें कि घटना बांका सदर थाना क्षेत्र के चमरेली गांव की है जहां शनिवार की सुबह जब कुछ लोग करबिला बांध की तरफ गए तो वहां पानी में एक किशोरी का शव दिखा। शव देखते ही लोगों में सनसनी फ़ैल गई और लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई वहीं मृतिका की पहचान गांव की सुप्रिया कुमारी के रूप में की गई। फ़िलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें     -      राजधानी में शीतलहर का प्रकोप बच्चों की पढाई पर भी पड़ा असर, DM ने इस दिन तक बंद रखने का दिया आदेश...

बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp