पटना: बिहार चुनाव से पहले कथित प्रेम प्रसंग मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया जिसके बाद से वे अपने भाई और परिवार के विरुद्ध चुनाव मैदान में हैं और लगातार विधानसभा चुनाव में अपने आप को मजबूत करने में लगे हुए हैं। तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव एक दुसरे का नाम तो जल्दी नहीं लेते हैं लेकिन इशारों इशारों में एक दुसरे पर निशाना साधने में भी नहीं चूकते हैं। मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि अभी बच्चा है वह, चुनाव बाद उसे हम झुनझुना पकड़वाएंगे।
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव में अयोध्या राम मंदिर बना बड़ा मुद्दा, निरहुआ ने खेसारी लाल यादव को फिर से कहा...
इस दौरान तेज प्रताप यादव ने उनके खिलाफ तेजस्वी के चुनाव प्रचार को लेकर कहा कि वे हमारे क्षेत्र में गए तो हम भी राघोपुर पहुंच गये। दानापुर से राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव के पक्ष में लालू यादव के चुनाव प्रचार और रोड शो को लेकर कहा कि अपराधी का कोई बैकग्राउंड नहीं रहा है, अपराधियों का हमेशा अंत हुआ है। वहीं तेज प्रताप यादव ने चुनाव में जीत को लेकर कहा कि वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं और वह जीत रहे हैं।
यह भी पढ़ें - महागठबंधन की सरकार बनेगी तो मकर संक्रांति पर तेजस्वी राज्य की महिलाओं को देंगे बड़ी सौगात..., कहा किसानों को तो...