Motihari:- ग्रामीणों ने चोर को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया , पर पुलिस जवान पर हमला करके वही चोर फरार हो गया,मामला पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र की है.मिली जानकारी के अनुसार
मनसिंघा गांव में ग्रामीणों ने चोरी की मोटरसाइकिल और हथियार के साथ चोर को पकड़ लिया था और पुलिस के हवाले कर दिया था।पुलिस चोर को थाना लेकर पहुंची और गाड़ी से उतरने के दौरान चोर होमगार्ड सुदर्शन पर हमला कर फरार हो गया। पुलिस चोर को पकड़ने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन चोर भागने में सफल रहा। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है वहीं पुलिस के हाथ पांव फूल रहे हैं. थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपी को जल्दी पकड़ा जाएगा.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट