खगड़िया: बिहार में इन दिनों पुलिस और STF अपराधी समेत अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में STF की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार और मादक पदार्थ के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम ने तस्करों के पास से करीब एक लाख रूपये नकद भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें - केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान से बिहार में राजनीतिक घमासान, विपक्ष ने उठाये सवाल तो BJP ने दी सफाई....
STF की विशेष टीम ने खगड़िया पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए खगड़िया नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांच तस्कर आकाश कुमार, साहनी कुमार, नीतीश कुमार, हुसैन मिया और मिजानुर इस्लाम को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से टीम ने पांच जिन्दा कारतूस, 10 ग्राम स्मैक, 9 मोबाइल और एक लाख चार सौ आठ सौ तीस रूपये बरामद किया है। टीम गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ करते हुए गिरोह का पता लगाने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - 43 वर्ष पहले भोजपुरी को दिलाई राष्ट्रीय स्तर पर पहचान अब पटना में दिखाई जाएगी, 'कॉफ़ी विद फिल्म' कार्यक्रम के तहत...