Daesh NewsDarshAd

पश्चिम चंपारण में शादी के 10 दिन बाद ही विवाहिता और उसके सास की दर्दनाक मौत..

News Image

Bettiah :-पश्चिम चम्पारण में हुए एक हादसे में शादी के महज 10 दिन बाद ही विवाहिता और उसकी सास  की दर्दनाक मौत हो गई, घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

 यह हादसा जिले केचनपटिया-कैथवलिया पथ पर गैस गोदाम और निर्माणाधीन पुल के समीप उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवारों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के नारायणापुर यादवटोली निवासी नन्कू बैठा की पत्नी उषा देवी (45) और पुत्रवधू सुनीता देवी (20) के रूप में की गई है । जानकारी के अनुसार, विकास कुमार अपनी मां और पत्नी को बाइक से चनपटिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती अपनी सास से मिलने आ रहा था। रास्ते में गैस गोदाम के पास डायवर्सन पर पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर पीछे बैठी दोनों महिलाएं ट्रक के पहियों की चपेट में आ गईं और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में बाइक चला रहे विकास कुमार को मामूली चोटें आईं और वह बाल-बाल बच गया। 

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार होने की कोशिश करने लगा। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता और डायल-112 पुलिस की मदद से लगभग एक किलोमीटर पीछा कर चालक झुन्नू सिंह को पकड़ लिया गया। पुलिस ने ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है।

चनपटिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष निक्कू कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) भेजा गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि परिजन दाह संस्कार के बाद थाने में आवेदन देने की बात कह रहे हैं। फिलहाल चालक को हिरासत में लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

महज दस दिन पूर्व ही सुनीता देवी की शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ विकास से हुई थी। शादी के बाद घर में खुशियों का माहौल था, जो अचानक हुए इस हादसे ने मातम में बदल दिया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image