Daesh NewsDarshAd

चुम दरांग की सीरीज 'खौफ' का ट्रेलर हुआ लॉन्च, देखकर थम जायेगी सांसे, खड़े हो जायेंगे रोंगटे

News Image

'बिग बॉस 18' में अपने धाकड़ अंदाज में नजर आई चुम दरांग जब से घर से बाहर आई हैं, वह चर्चे में छाई हुई हैं. कई सारे फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर एक के बाद एक शेयर किए जा रहे हैं. ऐसे में चुम दरांग की अपकमिंग वेब सीरीज 'खौफ' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. ट्रेलर को लेकर कहा जा रहा है कि, यह रोंगटे खड़े कर देने वाला है. दरअसल, ट्रेलर में कई ऐसे पल दिखाए गए हैं, जहां सांसे थम सी जाती हैं, और आप यकीनन सहम उठेंगे. हालांकि, ट्रेलर की खूब तारीफ भी हो रही है.

बता दें कि, 'खौफ' में चुम दरांग के अलावा मोनिका पवार, रजत कपूर, 'गुल्लक' फेम गीतांजलि कुलकर्णी, अभिषेक चौहान, प्रियंका सेठिया, रिया शुक्ला और शिल्पा शुक्ला हैं. हर किसी के चेहरे पर डर और खौफ की लकीरें हैं, जिनके पीछे कोई गहरा राज छुपा है. 'खौफ' वेब सीरीज की कहानी की बात करें, तो यह एक सस्पेंस हॉरर ड्रामा है, जो घने जंगल से घिरे एक महिला हॉस्टल में सेट है. इसकी कहानी मधु नाम की एक लड़की की है, जो अपने अतीत के राक्षसों से बचने के लिए एक नए शहर में शरण लेने की कोशिश कर रही है. हालांकि, उसे जल्द ही पता चलता है कि उसके नए कमरे में उसके अनुमान से कहीं ज्यादा भयानक रहस्य छिपे हैं.

वहीं, कमरे में देखने पर सबकुछ नॉर्मल लगता है, पर वहां खौफ है जिससे मौत की बू आती है और उस लड़की के डर और गहरी इनसिक्योरिटी पर हावी हो जाती है. जैसे-जैसे भयावह शक्ति अपनी पकड़ मजबूत करती जाती है, मधु की वास्तविकता एक जागते हुए बुरे सपने में बदल जाती है, जिससे कोई बच नहीं सकता.' यह भी बता दें कि, 'खौफ' को 18 अप्रैल, 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. मेकर्स ने इसका ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा कि, जो दिखता है, जरूरी नहीं वो सच हो. इस सीरीज को पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन ने मिलकर डायरेक्ट निर्देशन किया है. तो वहीं, संजय राउत्रे और सरिता पाटिल ने सीरीज को प्रोड्यूस किया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image