Join Us On WhatsApp

बिहार में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, इधर से उधर किये गए 81 IPS और BPS...

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. गृह विभाग ने आईपीएस और बीपीएस के ट्रांसफर होने वाले पुलिस अधिकारियों की सूची जारी कर दी है.

The transfer express is running again in Bihar.
बिहार में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, इधर से उधर किये गए 81 IPS और BPS...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस ने अपनी गति पकड़ ली है। शुक्रवार को एक तरफ कई IAS अधिकारियों का तबादला किया गया तो दूसरी तरफ भारतीय पुलिस सेवा और बिहार पुलिस सेवा के 81 पुलिस अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है। बिहार गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार एसपी से लेकर एडीजी रैंक के 71 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है जबकि BPS के दस अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है।

गृह विभाग के अधिसूचना के अनुसार एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन को अब विशेष कार्य बल में डीजी (अभियान) बनाया गया है साथ ही उन्हें विशेष शाखा के डीजी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही डीजी प्रीता वर्मा को प्रशिक्षण विभाग से हटा कर अब बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड में महानिदेशक सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। आर मलर विली को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर के एडीजी सह निदेशक को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के एडीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें        -      बिहार में एक बार फिर कई IAS किये गए इधर से उधर, पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रही...

अपराध अनुसंधान विभाग के एडीजी (कमजोर वर्ग) डॉ अमित कुमार जैन को मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो में एडीजी बनाया गया है साथ ही उन्हें अपराध अनुसंधान विभाग में कमजोर वर्ग एडीजी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विशेष शाखा एडीजी सुनील कुमार को एडीजी मुख्यालय बनाया गया है जबकि बजट/अपील/कल्याण के एडीजी कमल किशोर सिंह को रेल एडीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। IPS Trf.pdf

इसके साथ ही गृह विभाग ने बिहार पुलिस सेवा के 10 अधिकारियों को भी इधर से उधर किया है। 

यह भी पढ़ें        -      क्या चिराग लेंगे कोई बड़ा फैसला? पटना में पार्टी की बड़ी बैठक, अरुण भारती ने पश्चिम बंगाल चुनाव और तेज प्रताप को लेकर कहा...

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp