Join Us On WhatsApp

NDA में सीट शेयरिंग पर खत्म नहीं हो रहा घमासान, अब कुशवाहा ने कह दिया नामांकन का...

NDA में सीट शेयरिंग पर खत्म नहीं हो रहा घमासान, अब कुशवाहा ने कह दिया नामांकन का...

The tussle over seat sharing in NDA continues unabated.
NDA में सीट शेयरिंग पर खत्म नहीं हो रहा घमासान, अब कुशवाहा ने कह दिया नामांकन का...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में मचा घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां स्थिति ऐसी हो गई है एक को मनाओ तो दूसरा रूठ जाता है। ऐसा ही कुछ स्थिति पिछले तीन दिनों से देखने को मिल रहा है। पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपनी जिद पर अड़े थे और जब वे मान गए तो सीएम नीतीश ही नाराज हो गए। मंगलवार को दिन भर चले उठापटक के बाद जब वे मान गए तो अब उपेंद्र कुशवाहा एक बार फिर नाराज हो गए हैं।

उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को NDA के किसी उम्मीदवार के नामांकन में जाने से मना किया है। खबर मिल रही है कि उपेंद्र कुशवाहा 6 सीट पर इस शर्त के साथ तैयार हुए थे कि वह सीटें अपनी मर्जी से चुन सकेंगे। इसके लिए सभी पार्टियों ने हामी भी भरी लेकिन अब कहा जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा की मनपसंद सीट महुआ और दिनारा सीट उनसे छीनी जा रही है। मंगलवार की देर शाम यह पता चलने पर कि महुआ सीट जहां से वे अपने बेटे दीपक कुशवाहा को उतारने वाले थे वहां अब लोजपा(रा) अपने उम्मीदवार उतारेगी साथ ही उपेंद्र कुशवाहा दिनारा से आलोक सिंह को मैदान में उतारने वाली थी जो कि अब जदयू के खाते में चली गई है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp