Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रफ्तार का कहर: बेगूसराय के अधिकारी और कर्मचारी की गाड़ी पटना के बाढ़ में दुर्घटनाग्रस्त..

The vehicle of Begusarai's officer and employee got crashed

Barh:- रफ्तार का कहर मोकामा-पटना फोरलेन पर दिखा है जहां बेगूसराय जिले के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी और DDC ऑफिस के बड़ा बाबू  की कार हाईवा से टकरा गई जिसमें बड़ा बाबू की मौके पर मौत हो गई, जब कल्याण पदाधिकारी गंभीर रूप से घायल हैं,जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह हादसा बाढ़ थाना क्षेत्र के सलालपुर गांव के समीप फोरलेन पर रविवार की सुबह हुई है. हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय में DDC ऑफिस पदस्थापित प्रधान सहायक अभिनंदन कुमार और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गणेश कुमार बेगूसराय से पटना की ओर जा रहे थे,तभी सलालपुर के पास फोरलेन पर खड़ी एक ओवरलोड हाइवा से उनकी कार भीषण रूप से टकरा गई। टक्कर की तीव्रता इतनी थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार की रफ्तार करीब 120 किमी/घंटा थी, और संभवतः अचानक सड़क पर खड़ी हाइवा को चालक देख नहीं पाया, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.

घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. घटनास्थल से दो पहचान पत्र बरामद किए गए, जिनमें गणेश कुमार (प्रखंड कल्याण पदाधिकारी) और अभिनंदन कुमार (प्रधान सहायक, बेगूसराय) के नाम दर्ज थे। मृतक अभिनन्दन पटना के अनीसाबाद निवासी के निवासी थे।हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन, विभागीय सहयोगी और जान-पहचान वाले लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बाढ़ से कृष्णदेव की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp