जहानाबाद: बिहार में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। एक बार फिर निगरानी विभाग की टीम ने राजस्व विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामला जहानाबाद का है जहां निगरानी की टीम ने एक राजस्व विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर को दाखिल ख़ारिज के एवज में 3 हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। मामले में निगरानी डीएसपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि जहानाबाद के काको प्रखंड के खालिसपुर निवासी नीतीश कुमार ने निगरानी विभाग में दाखिल ख़ारिज के एवज में डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें - कैमूर में सड़क पर उतरे छात्र, कहा 'हो जायेंगे परीक्षा से वंचित लेकिन...'
उन्होंने बताया था कि डाटा एंट्री ऑपरेटर सतीश कुमार दाखिल ख़ारिज के लिए उनसे 15 हजार रूपये की मांग कर रहे हैं। निगरानी ने शिकायत की पुष्टि की और तय राशि का पहला क़िस्त 3 हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं शिकायतकर्ता नीतीश कुमार ने बताया कि वे फरवरी माह से लगातार अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन बिना घूस दिए उनका काम नहीं किया जा रहा था। अंततः उन्होंने निगरानी विभाग से शिकायत की, जिसके बाद यह कार्रवाई संभव हो सकी।
यह भी पढ़ें - दरभंगा में हॉस्टल में मिला छात्र का शव, मां बाप का था इकलौता संतान
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट