पटना: बिहार में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए निगरानी विभाग की टीम लगातार कार्य कर रही है और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई भी कर रही है। इसी कड़ी में निगरानी की टीम ने समस्तीपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अधिकारी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया जबकि उनके सहायक को भी हिरासत में लिया है। निगरानी की टीम अधिकारी को गिरफ्तारी के बाद अपने साथ लेकर पटना चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के दलसिंहसराय के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार को निगरानी की टीम ने 40 हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया साथ ही उनके सहायक ललन कुमार को भी हिरासत में लिया है। निगरानी की कार्रवाई के बाद पूरे कार्यालय परिसर समेत जिला में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें - वंडर बॉय वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया एक और इतिहास, कोलकाता के ईडन गार्डन में..
इससे पहले मंगलवार को निगरानी की टीम ने किशनगंज में भी बड़ी कार्रवाई करते हुए किशनगंज नगर परिषद के राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को ढाई लाख रूपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। मामले में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि राजस्व कर्मी ने जमीन के म्यूटेशन के बदले दो लाख 70 हजार रूपये की मांग की है। शिकायत के आधार पर निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें - विधानसभा सत्र के दूसरे ही दिन तेजस्वी हुए दिल्ली रवाना, मीडिया से लगातार रह रहे हैं दूर...