दरभंगा: बीते कुछ महीने से बांग्लादेश में लगातार हिंसा का दौर जारी है। एक बार फिर बांग्लादेश में हिंसा भड़की है जिसके बाद कुछ उपद्रवियों ने एक हिंदू युवक के साथ ज्यादती करते हुए उसकी हत्या कर दी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में जगह जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस कड़ी में शनिवार को दरभंगा में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और बांग्लादेश तथा पाकिस्तान के झंडे को सड़क पर घसीटा।
यह भी पढ़ें - पूर्वी चंपारण के दो लाख से अधिक बच्चों को IIT कानपूर पढ़ायेगा कोचिंग, तैयारी शुरू....
दरभंगा में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य कई संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और बांग्लादेश के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के झंडे को सड़क पर भी घसीटा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और वहां की सरकार मूकदर्शक बनी देख रही है। विहिप कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से चुप्पी तोड़ने की तथा बांग्लादेश की सरकार को जवाब देने की मांग की। इसके साथ ही लोगों ने पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
यह भी पढ़ें - अब पटना के पार्कों पर तीसरी आंख रखेगी नजर, अवैध गतिविधियों पर लगेगा लगाम...