Daesh NewsDarshAd

IPS कुंदन कृष्णन के बिहार वापसी का रास्ता साफ, मिलेगी अहम जिम्मेवारी.

News Image

Patna - हाल के दिनों में बिहार में अपराधिक घटनाओं और अपराधियों के मनोबल बढ़ने की शिकायत आ रही थी जिसमें अपराधियों के द्वारा पुलिस कर्मियों पर भी हमले हो रहे थे ऐसे में नीतीश सरकार ने एक बार फिर से अपने पुराने तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन को वापस बिहार बुलाया है. भारत सरकार ने कुंदन कृष्णन को बिहार आने की अनुमति दे दी है.

 बताते चलें कि कुंदन कृष्णन अभी केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर हैं और वे CISF में एडीजी के पद पर तैनात हैं. उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खासमखास अधिकारी माना जाता है. जिस समय नीतीश कुमार ने बिहार में सत्ता संभाली थी उस समय कुंदन कृष्णन पटना के SSP समेत अन्य पदों पर रहते हुए अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी और विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने में अहम भूमिका निभाई थी. अब एक बार फिर सो फिर से कुंदन कृष्णन को वापस बुलाया जा रहा है अब देखना है कि नीतीश कुमार इस बार कुंदन कृष्णन को कौन सी जिम्मेदारी सौंपते हैं. कुंदन कृष्णन के बिहार वापसी पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तारीफ की है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image