पटना: राजधानी पटना में स्थित जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर CISF की टीम ने एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया है। CISF ने प्राथमिक छानबीन करने के बाद महिला को एयरपोर्ट थाना की पूलिस के हवाले कर दिया है। फ़िलहाल पुलिस महिला को थाना ले आई है और पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला पिछले तीन दिनों से एयरपोर्ट पर संदिग्ध स्थिति में घूम रही थी और उसके पास से टीम मोबाइल फोन, माचिस की डिब्बी, पूजा से जुड़े सामान और एक छोटी गुड़िया समेत अन्य चीजें बरामद की गई है। हालांकि पुलिस ने किसी भी संदिग्ध सामान की बरामदगी की बात से इंकार किया है।
यह भी पढ़ें - NDA में सीट शेयरिंग पर चिराग ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा 'मेरी मांग ...'
एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने इन चीजों की बरामदगी के बाद एयरपोर्ट थाना की पुलिस को बुला कर महिला को सुपुर्द कर दिया। शुरुआती पूछताछ में महिला ने अपनी पहचान गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के झुनझुन बाग़ मोहल्ला निवासी श्रुति शर्मा के रूप में बताई है। हालाँकि महिला एयरपोर्ट पर आने के कारण के संबंध में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रही है। फ़िलहाल सुरक्षाकर्मी सीसीटीवी फूटेज की जांच के साथ ही महिला से विस्तृत पूछताछ करते हुए बरामद चीजों की जांच में जुट गई है।
बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर बिहार सुरक्षाबल अलर्ट पर है और हर गतिविधियों की जांच की जा रही है। पुलिस के साथ ही सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और हर संदिग्ध गतिविधियों की विस्तृत जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - RJD का बड़ा मास्टरस्ट्रोक, राघोपुर के साथ ही तेजस्वी लड़ेंगे...