Jahanabad :-खबर जहानाबाद से है, जहां नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट एरिया स्थित आदर्श नगर में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
मृतक युवक की पहचान अरवल जिले के कुर्था थाना अंतर्गत बेनीपुर गांव निवासी सुनील श्रीवास्तव के पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है।मृतक युवक ने अपने कमरे में लगे पंखे के हुक से लटक गया और आत्महत्या कर लिया। घटना के संबंध में मृतक के भाई सूरज कुमार ने बताया कि वह पानी के आरओ बनाने का कार्य करता था,पहले हम दोनो भाई पटना में एक साथ रहते थे।लेकिन जब मेरी शादी हुई तो हम अलग रहने लगे थे,मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई संतोष पिछले दो साल पहले से आदर्श नगर मोहल्ले में किराये का मकान लेकर मम्मी-पापा से अलग रह रहा था।
कल तक सब कुछ ठीक ठाक था,सिर्फ वह शादी को लेकर परेशान रहता था, वह कहता था कि भईया अकेले मन नहीं लगता है,इसलिए शादी करा दो,आज जब उससे मिलने उसके रूम पर गए तो देखा कि कमरा अंदर से बंद है। बाथरूम के खिड़की से झांक कर देखा तो वह फांसी के फंदे से झूल रहा था,बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी।इधर सूचना पाकर मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन करने में जुटी है। वही घटना की जानकारी मिलते हीं परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है। इस खबर की जानकारी मिलते हीं बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग घर के पास पहुंच गए।
इस संबंध में पुलिस अधिकारी रामजीलाल ने बताया कि संतोष कुमार नामक एक युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है,फिलहाल यूडी केस कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट