Daesh NewsDarshAd

गया में 8 साल की बच्ची का किडनैप करने वाला युवक रंगे हाथ पकड़ाया, फिर भीड़ ने..

News Image

Gaya - 8 साल की बच्ची का किडनैप कर भागते हुए युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. यह घटना गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वराज पुरी रोड स्थित दुल्हिन गली का है.

मिली जानकारी के अनुसार दुल्हिन गंज के रहने वाले अमर ठाकुर के 8 वर्षीय बच्ची घर के बाहर दुकान से सामान लेने के लिए गई थी, इसी दौरान एक युवक मोहम्मद इरशाद खान उसे जबरदस्ती उठाकर ले जाने लगा। जिसे दूध बेचने वाली एक महिला ने देखा लिया और हल्ला करने लगी, तब इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और युवक को पकड़कर जमकर पिटाई की गई। उसके बाद इसकी सूचना डायल 112 के टीम को दी गई। जिसके बाद मौके पर डायल 112 पहुंचकर आरोपी युवक को कब्जे में लेकर कोतवाली थाना को सौंप दिया गया। 

आरोपी युवक मोहम्मद इरशाद खान के साथ में एक और भी युवक था जो मौके से भाग निकला। कोतवाली थाना की पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और इस गैंग से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

गया से मनीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image