Patna :- चोरों ने मां के मंदिर को भी नहीं बक्शा और धानपत्र तोड़कर चोरी कर ली. चोरी की यह घटना पटना जिला अंतर्गत सालीमपुर थाना क्षेत्र के करौटा - नरौली स्थित प्रख्यात माँ जगदम्बा स्थान मंदिर का है, चोरी की घटना सीसीटीवी का कैमरे में कैद हो गई है.
घटना रात्रि के लगभग ढाई से तीन बजे के आस पास की है।पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है। घटना की जानकारी मंदिर समिति के लोगों तब हुई जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो इस दृश्य को देखकर चौंक गये और फिर सभी लोगों को इसकी सूचना दिया।घटना की जानकारी मिलते ही सालीमपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार स्वयं हीं दल बल के साथ पहुँच गये और तकनीकी एवं मानवीय अनुसन्धान शुरु कर दिया।समिति के लोगों के अनुसार लगभग पचास हज़ार से अधिक नगद की राशि दान पत्र मे थी जिसकी चोरी हुई है.पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है।
पुजारी
गौरी शंकर प्रसाद की रिपोर्ट