Join Us On WhatsApp

इनका कल्चर अभी भी नहीं बदला है, JDU - BJP ने महागठबंधन को लठबंधन कहते हुए किया बड़ा दावा...

इनका कल्चर अभी भी नहीं बदला है, JDU - BJP ने महागठबंधन को लठबंधन कहते हुए किया बड़ा दावा...

Their culture hasn't changed yet.
इनका कल्चर अभी भी नहीं बदला है, JDU - BJP ने महागठबंधन को लठबंधन कहते हुए किया बड़ा दावा...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार चुनाव को लेकर एक तरफ महागठबंधन के नेताओं की आपस में ही नहीं बनी और सभी नेता चुप्पी साधे हुए हैं जिसे NDA के नेताओं ने अपना हथियार बना लिया है। इन मुद्दों पर बात करते हुए JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि आज भी वह एलिमेंट हैं वहां जिनके 15 वर्ष के शासनकाल में बिहारी कहना शर्म की बात थी। आपलोग आंख खोल कर देखिए आपको आज भी वे लोग नजर आयेंगे। अभी तक उनका कल्चर थोड़े बदला है। बिहार की जनता सब जानती है और 14 नवंबर को जब परिणाम आएगा तब सब पता चल जाएगा।

संजय झा ने महागठबंधन में फ्रेंडली फाइट के सवाल पर कहा कि वे तो आए थे बिहार में SIR का मुद्दा लेकर लेकिन कहीं कोई चर्चा भी नहीं है। वे तो बस पॉलिटिकल टूरिस्ट हैं आए और चले गए। आप देखिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का ऑडियो वायरल हुआ है, जब वे कह रहे हैं कि पार्टी ऐसे नहीं चलेंगी। इतने कम लोग मिल कर जब गठबंधन नहीं चला पा रहे हैं तो बिहार को क्या चलाएंगे, ये लोग सिर्फ अपना टाइम पास कर रहे हैं। 

तो राहुल युवा नेता नहीं होते

वहीं दूसरी तरफ BJP के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर राहुल गांधी राजनीति में सीरियस होते तो 56 वर्ष में युवा नेता नहीं कहलाते। कांग्रेस की नैया अगर डूबी है तो राहुल गांधी की वजह से क्योंकि वे समय पर कभी सीरियस होते ही नहीं हैं। आपने देखा कि SIR को लेकर यात्रा की फिर विदेश चले गए तो हम उन्हें सीरियस नेता मानते ही नहीं। BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे गृह मंत्री ने कहा कि राजद ने अपने टिकट वितरण की शुरुआत शहाबुद्दीन के बेटे से की है तो समझ सकते हैं आने वाले दिनों में राजद क्या करेगी। इसके साथ ही जिस तरह से वे लोग आपस में टिकट बंटवारा में सिर फुटौव्वल कर रहे हैं तो राजद का संस्कार और जंगलराज 2 लाने की कोशिश को जनता समझ चुकी है। 

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष के ऑडियो वायरल होने को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले वे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं कि मैं दलित हूं और फिर उनका ऑडियो सामने आता है जिससे स्पष्ट है कि पैसे का खेल है। पप्पू यादव के महागठबंधन के नेता के सोए रहने के बयान को लेकर कहा कि इसपर मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा लेकिन यह स्पष्ट है कि महागठबंधन अब लठबंधन हो गया है। ये लोग लाठी में तेल पिलाने वाले हैं इसलिए जनता NDA के साथ है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp