नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने कई नियमों में बदलाव किया है। इसी कड़ी में अब मतगणना की प्रक्रिया में भी बड़ा बदलाव किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग इस नए बदलाव को पारदर्शिता बढ़ाने की तरफ एक कदम बताया है। गुरुवार को जारी सूचना के अनुसार अब मतगणना केन्द्रों पर पहले बैलेट वोटों की गिनती के बाद ही EVM मशीनों के वोट की गिनती पूरी की जाएगी। इसके पीछे चुनाव आयोग का तर्क है कि पहले ये अक्सर देखा जाता था कि EVM के वोटों की गिनती आसानी से पूरी हो जाती थी जबकि बैलेट वोटों की गिनती पूरी नहीं हो पाती थी ऐसे में कंफ्यूजन की स्थिति बन जाती थी। इस स्थिति में सुधार के लिए अब मतगणना की प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है। पहले की तरह अब भी मतगणना में 8 बजे से बैलेट वोट की गिनती शुरू की जाएगी और 8:30 बजे से EVM वोटों की गिनती शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें - आत्मनिर्भर होंगी बिहार की महिलाएं, CM और PM कल देंगे यह बड़ी सौगात
अगर किसी मतगणना केंद्र पर बैलेट वोटों की गिनती पूरी नहीं हुई है तो अंतिम दूसरे राउंड में EVM के वोटों की गिनती रोक दी जाएगी और बैलेट की गिनती पूरी होने के बाद फिर EVM की गिनती की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने इस कदम को पारदर्शिता बढ़ाने के लिए कदम बता रहा है। आयोग ने स्पष्ट किया कि इससे मतदाताओं और उम्मीदवारों के बीच किसी भी तरह के भ्रम की स्थिति नहीं रहेगी। निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जहां बैलेट वोट की संख्या अधिक होगी वहां गिनती के लिए टेबल भी बढाये जायेंगे और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि EVM की गिनती से पहले बैलेट की गिनती पूरी हो जाये। मतगणना के इस नए नियम की शुरुआत बिहार विधानसभा चुनाव से की जाएगी। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने कई नियमों में बदलाव की है जबकि अब वृद्ध और बीमार लोगों को घर से वोट करने की सुविधा की भी शुरुआत की गई है।
यह भी पढ़ें - बिहार की महिलाएं अकल में और सीएम नकल में हैं नंबर वन, तेजस्वी ने महिला सशक्तिकरण संवाद में की कई घोषणाएं...