Join Us On WhatsApp

गया जी नगर निगम में हो रही योजनाओं में अनियमितताएं, मंत्री ने कहा 'जांच के बाद..'

गया जी नगर निगम में हो रही योजनाओं में अनियमितताएं, मंत्री ने कहा 'जांच के बाद..'

There are irregularities in the schemes being implemented in
गया जी नगर निगम में हो रही योजनाओं में अनियमितताएं, मंत्री ने कहा 'जांच के बाद..'- फोटो : Darsh News

गया जी: एक तरफ राज्य की सरकार बिहार के विकास को लेकर लगातार नई योजनाएं बना रही है और दूसरी तरफ सरकार में मंत्री ही नगर निगम के काम काज पर सवाल उठा रहे हैं। बिहार सरकार में मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शुक्रवार को गया जी सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता किया और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि नगर निगम में 103 योजनाओं का शिलान्यास तो किया गया लेकिन उसके शिलापट्ट नहीं लगाये गए। उन्होंने कहा कि ब्रह्मा सरोवर में लाइट एंड साउंड शो के लिए करोड़ों रूपये खर्च किये गए लेकिन वह बंद पड़ा है। अब उसे शुरू करने के लिए फिर से टेंडर निकाला गया है। मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक कमिटी भेजी गई है। वे राज्य सरकार का ध्यान भी इस और आकर्षित कराएँगे।

यह भी पढ़ें  -    दिल्ली से दरभंगा या पटना से अंबाला, परदेसियों को जेब नहीं करनी पड़ेगी ढीली, राज्य सरकार दे रही बड़ी सौगात...

मंत्री ने सरकारी योजनाओं में अनियमितताओं का जिक्र करते हुए कहा कि सभी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से जमीन पर उतारने का काम नगर आयुक्त और मेयर की होती है। पहले पार्षदों को खरीदा जाता था लेकिन अब मेयर का चुनाव सीधे जनता करती है। यहाँ स्वच्छता के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए तीन लाख रूपये दिए गए थे जबकि खर्च 90 लाख किये गए। इस मामले में भी जांच की जा रही है और दोष साबित होने पर FIR दर्ज की जाएगी। नगर निगम में डायवर्सन कर पैसे लूटे जा रहे हैं। नगर विकास विभाग सभी अनियमितताओं की जांच कराएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। बिहार में कानून का राज है, कोई भी व्यक्ति सरकारी पैसे का दुरूपयोग नहीं कर सकता है।

यह भी पढ़ें  -    आस्‍था के साथ हुआ इंजीनियरिंग का मेल, CM नीतीश ने पुनपुन सस्‍पेंशन ब्रिज के जरिए पर्यटन, व्यापार और आस्था को जोड़ा

गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp