Patna:- दिल्ली के बाद बिहार में भी मौसम में बदलाव महसूस हो रहा है, राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा सुबह से छाया हुआ है, जिसकी वजह से हल्की ठंड महसूस हो रही है.
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आने वाले दिनों में अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. इसके साथ ही ठंडी हवाएं चलने की भी संभावना है. इस वजह से ठंड धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी और लोगों को स्वेटर एवं कंबल का इस्तेमाल करना होगा.