दो मैचों की टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के मध्य खेली जा रही है. केपटाउन में इस मुकाबले का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. वहीं, इस मैच को लेकर एक युवा खिलाड़ी की चर्चा बड़े ही जोर-शोर से हो रही है. दरअसल, यहां बात इस टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज क्वेना मफाका की हो रही है. बता दें कि, क्वेना मफाका को इस टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला है. इधर, मफाका ने डेब्यू करते ही साउथ अफ्रीका की ओर से एक अनोखा कारनामा कर डाला है.
साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी मफाका बन गए हैं. क्वेना मफाका ने 18 साल और 270 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया और पॉल एडम्स का 25 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला. जानकारी के मुताबिक, 1995 में पॉल एडम्स ने 18 साल और 340 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था. क्वेना मफाका इससे पहले साउथ अफ्रीका के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके हैं. तो वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने पिछले साल अगस्त में डेब्यू किया था, जबकि वनडे में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना डेब्यू मैच खेला था.
वनडे में भी उन्होंने अपना डेब्यू मैच केपटाउन में ही खेला था. मफाका दो वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, दो वनडे मैचों में उन्होंने पांच विकेट चटकाए हैं, जबकि तीन टी20 इंटरनेशनल विकेट वह अपने नाम कर चुके हैं. एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, तीन फर्स्ट क्लास मैचों में मफाका ने नाम कुल 13 विकेट दर्ज हैं. केपटाउन में अपने डेब्यू वनडे में मफाका ने चार विकेट चटकाए थे, जिसमें सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान, कामरान गुलाम और हारिस राउफ के विकेट शामिल थे. तो वहीं, साउथ अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है.