Daesh NewsDarshAd

पटना के बेढना में डीज़ल लूट की मची होड़..

News Image

Barh - पटना के बेढना में डीजल की लूट मच गई, दरअसलट  बेढना गांव के समीप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, बरौनी के पाइपलाइन में लीकेज रहने के कारण आसपास के ग्रामीणों ने डीजल की लूट मचा दी। आसपास के गांव के लोग प्लास्टिक के बोतल और गैलन में डीजल भरकर ले जाते दिखे। 

पाइपलाइन में लीकेज रह जाने के कारण लगभग 200 मीटर लंबा पइन में डीजल भर गया था,जिसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को मिलते ही देखते देखते वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग प्लास्टिक के बोतल और गैलन में भरकर डीजल ले जाने लगे। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 और बाढ़ थाना को इसकी जानकारी दी।मौके पर पहुंचे डायल 112 के पीटीसी प्रिंस कुमार ने बताया की स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे, तो लोग डीजल लेकर जाते दिखे। इसकी सूचना इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, बरौनी को दी गई है और पाइपलाइन से डीजल की सप्लाई को रूकवा दिया गया है, यहां आग ना लगे इसके लिए पाउडर का छिड़काव करवाया जा रहा है.

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया की लीकेज रहने के कारण  200 मीटर लंबा पइन डीजल से भर गया। देखते ही देखते आसपास के गांव के लोगों की भी इक्ट्ठा हो गये और सभी लोग बोतल और गैलन में डीजल भरकर ले जाने लगे। 

बताते चलें कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर मंगलवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, बरौनी के अफसरों ने लीकेज की मरम्मत की थी।पइन में भरे डीजल को टैंकलोरी के माध्यम से लेकर चले गए थे। लेकिन बुधवार फिर से पाइपलाइन में लीकेज रहने के कारण पूरा पइन डीजल से भर गया।, जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई.

 बाढ़ से गौरी शंकर प्रसाद की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image