Join Us On WhatsApp

छपरा से दिल्ली अमृत भारत ट्रेन चलने से क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी का माहौल, गोपालगंज के लोगों को भी...

छपरा से दिल्ली अमृत भारत ट्रेन चलने से क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी का माहौल, गोपालगंज के लोगों को भी...

There is an atmosphere of happiness among the people of the
छपरा से दिल्ली अमृत भारत ट्रेन चलने से क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी का माहौल, गोपालगंज के लोगों को भी..- फोटो : Darsh News

छपरा/गोपालगंज: बिहार में चुनाव से पहले केंद्र सरकार एक से एक सौगातें दे रही है। इसी कड़ी में सोमवार को एक बार फिर बिहार को 7 ट्रेनों की सौगात रेल मंत्रालय ने दी है जिसमें 4 पैसेंजर ट्रेन और तीन अमृत भारत ट्रेन की सौगात दी गई है। इसमें एक ट्रेन छपरा से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) तक के लिए अमृत भारत ट्रेन दी गई है। छपरा जंक्शन पर अमृत भारत ट्रेन को स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और मंत्री कृष्ण कुमार सिंह मंटू ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने NDA सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि रेलवे के मामले में लगातार तरक्की कर रही है। पहले कश्मीर से कन्याकुमारी की बात कही जाती थी अब सुदूर मिजोरम तक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। वहीं मंत्री कृष्ण कुमार मंटू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को अत्यधिक ट्रेनों की सौगात मिल रही है। यह डबल इंजन की सरकार है और अमीर गरीब का भेद मिट रहा है। 

वहीं यह ट्रेन छपरा से खुलने के बाद गोपालगंज के थावे होते हुए दिल्ली जाएगी। छपरा से ट्रेन खुलने के बाद थावे स्टेशन पर स्थानीय सांसद के साथ ही स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने कहा कि हमलोगों की लंबे समय से मांग थी कि गोपालगंज से दिल्ली तक सीधी ट्रेन मिले जो अब जा कर पूरा हुआ है। अब गोपालगंज के लोगों को दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन मिलने से आवागमन में काफी आसानी होगी।

यह भी पढ़ें    -    दशहरा के बीच राजधानी में हथियार और कार के साथ एक युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस...

इस अवसर पर रेलवे विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी, गोपालगंज के बीजेपी एमएलसी राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू सहित कई तमाम नेता और सम्मानित नागरिक मौजूद रहे। लोगों ने सांसद के इस प्रयास की जमकर सराहना की। ट्रेन छपरा जंक्शन से शुरू होकर सिवान जंक्शन होते हुए थावे जंक्शन पर सोमवार को दोपहर 12:30 बजे पहुंची और फिर यह ट्रेन तमकुही रोड, कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर और दिल्ली के लिए रवाना होगी। वर्तमान में, यह ट्रेन सप्ताह में सिर्फ एक दिन, यानी सोमवार को ही चलेगी। सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने इस अवसर पर कहा कि यह ट्रेन क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में इस ट्रेन को सातों दिन चलाने के लिए रेलवे मंत्रालय से प्रयास किया जाएगा, ताकि गोपालगंज के लोगों को हर दिन दिल्ली की सीधी यात्रा का लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें    -    राजधानी में जल्द ही शुरू होगी वाटर मेट्रो सेवा, किया गया सफल ट्रायल...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp