Join Us On WhatsApp

बिहार की सियासत में मचने वाला है भागदौड़, पूर्व सांसद की पत्नी समेत घर वापसी पर बोले दिलीप जायसवाल...

बिहार की सियासत में मचने वाला है भागदौड़, पूर्व सांसद की पत्नी समेत घर वापसी पर बोले दिलीप जायसवाल...

There is going to be a rush in the politics of Bihar.
बिहार की सियासत में मचने वाला है भागदौड़, पूर्व सांसद की पत्नी समेत घर वापसी पर बोले दिलीप जायसवाल..- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक जोड़ तोड़ का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार की शाम भाजपा के पूर्व सांसद अजय निषाद ने अपनी पत्नी के साथ वापसी की। शुक्रवार की शाम राजधानी पटना में स्थित भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पूर्व सांसद अजय निषाद और उनकी पत्नी रमा निषाद को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

बता दें कि अजय निषाद भाजपा की टिकट पर 2014 और 2019 में सांसद रह चुके हैं। 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा से टिकट कटने पर वे कांग्रेस में चले गए थे। लोकसभा चुनाव में उन्हें भाजपा उम्मीदवार राजभूषण निषाद से कांग्रेस की टिकट पर हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि अजय निषाद राजनीतिक परिवार से आते हैं। उनके पिता जयनारायण प्रसाद निषाद भाजपा से तीन बार सांसद रह चुके हैं और केंद्रीय मंत्री भी बने थे। चर्चा है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर वे खुद या उनकी पत्नी रमा निषाद मैदान में उतर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें - तेजस्वी ने नीतीश कुमार को दिया बड़ा झटका, JDU के पूर्व सांसद को दिलाई RJD की सदस...

मचने वाला है भागदौड़

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि NDA की सरकार का आना तय है। हम एक दो दिन के अंदर बहुत बड़ा भागदौड़ मचने वाला है। बहुत लोग इधर आने वाले हैं। आने वाले समय में NDA जो पांच पांडव का गठबंधन है चट्टानी एकता से एकजुट है। मैं हमेशा कहता रहा हूं कि हमलोग बहुत मजबूती से एकसाथ हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमलोग की कोशिश है कि कल सीट शेयरिंग की घोषणा कर दें।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp