Daesh NewsDarshAd

गणतंत्र दिवस को लेकर देशभर में हर्ष और उल्लास, PM मोदी ने दी बधाई और शुभकामनाएं

News Image

Desk :-भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मना रहा है. इसके लिए राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश भर में व्यापक तैयारियां की गई है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने देशवासियों को संबोधित किया, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा 'गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. आज हम गणतंत्र के 75 गौरवशाली वर्ष मना रहे हैं. हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों को नमन करते हैं जिन्होंने हमारा संविधान बनाया और सुनिश्चित किया कि हमारी यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो. यह अवसर हमारे संविधान के आदर्शों को संरक्षित करने और एक मजबूत और समृद्ध भारत की दिशा में काम करने की हमारी कोशिशों को मजबूत करे.'

 इस साल गणतंत्र दिवस का मुख्य आकर्षण इसमें होने वाली परेड है. इसमें देश की सांस्कृतिक समृद्धि और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया जाएगा. इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो इस वर्ष मुख्य अतिथि हैं. परेड की अध्यक्षता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, एकता, समानता, विकास और सैन्य कौशल का अनूठा मिश्रण कर्तव्य पथ पर दिखेगा. 

 दिल्ली का परेड देखने के लिए लगभग 10,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. पहली बार तीनों सेनाओं की झांकी में सशस्त्र बलों के बीच एकीकरण की भावना दिखाई देगी. इसका विषय 'सशक्त और सुरक्षित भारत' होगा. झांकी में तीनों सेनाओं के बीच नेटवर्किंग और संचार को सुविधाजनक बनाने वाले संयुक्त संचालन कक्ष को दर्शाया जाएगा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image