Daesh NewsDarshAd

रामनवमी को लेकर देश भर में उल्लास, PM मोदी समेत कई राजनेताओं ने दी बधाई

News Image

Desk :- रामनवमी का त्योहार आज देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है।इस अवसर पर अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर समेत देश भर के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही उमड़ रही है।

अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि दर्शन मार्ग को फूलों से सजाया गया है। कोई पटना के हनुमान मंदिर को भी विशेष रूप से सजाया-संवारा गया है. लोग एक दूसरे को रामनवमी की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं।उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा, 'सभी देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का यह पावन-पुनीत अवसर आप सबके जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए, जो सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा प्रदान करे। जय श्रीराम!'

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रामनवमी के अवसर पर राज्य और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image