Danapur :- पंडित दीनदयाल उपाध्याय से पटना आने के क्रम में दानापुर में पैसेंजर ट्रेन के एक्सीडेंट होने और उसमें आग लगने से 5 पांच लोगों की मौत और 25 होने की सूचना मिलते ही रेलवे और पटना जिला प्रशासन में अपना तफरी हो गई और मौके पर सभी अधिकारी पहुंचने लगे, पर जब सभी अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने राहत की सांस ली क्योंकि यह सूचना मॉक ड्रिल के दौरान भेजी गई थी.
इस सम्बन्ध में दानापुर के एडीआरएम आधार राज ने मीडिया कर्मियों को बताया कि रेलवे समय-समय पर सुरक्षा इंतजाम को लेकर मॉक ड्रिल करते रहती है ताकि किसी प्रकार का हादसा होने पर अधिकारियों और कर्मचारियों की रिस्पांस का पता चल सके. आज भी यह मॉक ड्रिल दानापुर स्टेशन के पास की गई, जिसमें रेलवे और स्थानीय जिला प्रशासन की तरफ से क्विक रिस्पांस मिला.
मौक़े पर अग्निशमन, SDRF, NDRF रेलवे की इमरजेंसी टीम, चिकित्सकों की टीम पहुंच गई. दानापुर मंडल के रेल अधिकारी बचाव एवं राहत कार्य में जुटे, दानापुर ASP भानु प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे.
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट