Nalanda :-आपसी विवाद नालंदा जिले में मारपीट और फायरिंग की घटना हुई है, एक व्यक्ति को दो गोली लगी है. गंभीर रूप से ज़ख़्मी को आनन फानन में हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पटना PMCH रेफ़र कर दिया गया है.
घटना नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के लालसे विगहा गांव की है. मामूली विवाद को लेकर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए व्यक्ति के घर पर चढ़कर मारपीट व फायरिंग किया है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है. घायल व्यक्ति की पहचान देवानंद हीरो के रूप में किया गया है. घायल व्यक्ति के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव ने बताया कि रविवार की शाम में देवानंद गांव के बाहर सड़क पर टहल रहे थे, तभी गांव के श्रवण प्रसाद जानवर लेकर आया और गाली गलौज करने लगा. जिसका देवानंद ने विरोध किया तो श्रवण प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ हरवे हथियार से लैस होकर घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा, उसी दौरान देवानंद को पैर व हाथ में गोली लगने से वे जख्मी होकर जमीन पर गिर गया. फ़िर बदमाशों ने उसपर तलवार से हमला कर दिया. जिससे उसकी हालात नाज़ुक बनी हुई है. फ़िर बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकला. गोलियों के तड़तड़ाहट से पूरा गांव सहम गया.
घटना की सूचना मिलते ही हिलसा थाना की पुलिस दलबल के साथ गांव पहुंच मामले की जांच में जुट चुकी है. चर्चा है कि पूर्व के विवाद को लेकर दोनों के बीच पहले झड़प हुआ उसके बाद गोलीबारी की घटना हुई है. झड़प में दूसरे पक्ष से भी तीन लोग की जख्मी होने की बात बताई जा रही है, जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल दोनों पक्षो के बीच तनाव व्याप्त है.
हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया आपसी मनमुटाव को लेकर दो पक्षो में मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें एक युवक के पैर में गोली लगने की बात बताई जा रही है. पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट