Join Us On WhatsApp

रोहित शर्मा के दूसरी बार पिता बनने पर बधाईयों का लगा तांता, रितिका ने बेटे को दिया जन्म

There was a flood of congratulations for Rohit Sharma becomi

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में शानदार जीत दर्ज की. एक तरफ जहां इस जीत की खुशी मिली तो वहीं इस मौके पर एक और खुशी मिली. दरअसल, टीम इंडिया के विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने. उनकी पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया है. बता दें कि, साउथ अफ्रीका को हराने के बाद जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने बीसीसीआई टीवी पर टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव से बात की. 

इस बातचीत के अंत में सूर्यकुमार ने तिलक और संजू से रोहित को बधाई देने को कहा. इस दौरान तिलक ने कुछ ऐसा कह दिया कि सूर्यकुमार और संजू दोनों ही अपनी हंसी नहीं रोक पाए. एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, सूर्यकुमार ने कहा कि, रोहित शर्मा पिता बने हैं आप लोग उन्हें बधाई देते हुए क्या कहना चाहेंगे. इस पर तिलक वर्मा ने कहा कि, "हम काफी खुश हैं. रोहित भाई इस पल का इंतजार कर रहे थे. अगर एक-दो दिन लेट हो जाते तो मैं पहुंच जाता वहां पर." इस पर सूर्यकुमार ने कहा, "अरे लड़के रुलाएगा क्या."

इसके बाद तिलक वर्मा ने कहा कि, "आ रहा हूं अभी आपके बेटे को देखने के लिए आ रहा हूं. बहुत उत्साहित हूं." जब संजू की बारी आई तो वह शरमा रहे थे. फिर उन्होंने कहा कि, "काफी खुश हैं रोहित भाई और उनके परिवार के लिए. सुपर हैप्पी." वहीं, इसके बाद सूर्यकुमार ने कहा कि, अब उन्हें तैयारी करनी पड़ेगी छोटे-छोटे पैड, बैट लेकर जाने की क्योंकि रोहित के यहां बेटा हुआ है यानी एक और क्रिकेटर आया है. 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp