Daesh NewsDarshAd

इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्राओं से रैगिंग के बाद जमकर बवाल, पुलिस ने चटकाई लाठियां..

News Image


Bhagalpur - छात्राओं से रैगिंग के मामले को लेकर भागलपुर के इंजीनियरिंग महाविद्यालय मैं जमकर बवाल हुआ आक्रोशी छात्रों ने प्रिंसिपल के वहां पर भी हमला कर दिया, आक्रोशित छात्रों को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया.
मिली जानकारी के अनुसार बवाल के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भागलपुर में बीती रात इंजीनियरिंग छात्र की  जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में एक दर्जन से अधिक छात्र जख्मी है। तीन लोगों की स्थिति सीरियस बनी हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात रैगिंग को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया। फर्स्ट सेमेस्टर के छात्राओं की रैगिंग सीनियर शुरू कर दिए थे। घटना की सूचना पर विवाद सुलझाने आए कॉलेज प्राचार्य की गाड़ी को भी छात्रों ने क्षतिग्रस्त कर दिया मामले में तूल पकड़ता देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पहले आक्रोशित छात्रों को समझने की कोशिश की। इसके बाद इंजीनियरिंग छात्र ने पुलिस के वाहन पर हमला बोल दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों पर भी पत्थर फेके गए। इस घटना में दो-चार पुलिसकर्मी को भी आंशिक रूप से चोट आने की सूचना है
मामला उग्र होते देख जिले के वरीय अधिकारियों ने कई थाने की पुलिस को घटना स्थल पर भेज कॉलेज को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। पुलिस ने भी  सख्ती बढ़ाते हुए छात्रों पर लाठी चार्ज कर दिया। लाठी चार्ज में घायल छात्र सौरभ कुमार को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया है। कुछ और भी छात्र के जख्मी होने की सूचना है। कुछ ज़ख्मियों को सदर अस्पताल भी भेजा गया है। इधर बंद कमरे में छात्र डरे सहमे में हुए हैं। 

मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी डॉ के.रामदास, डीएसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और लगातार छात्रों और कॉलेज प्रशासन से बात की।
मामले पर सिटी एसपी डॉक्टर के रामदास ने बताया कि ज़ख्मियों को इलाज के लिए मायागंज व सदर अस्पताल भेज दिया गया है। छात्रों के आक्रोशित गुट और कॉलेज प्रशासन से बात कर मामले को शांत कर लिया गया हालांकि, दूसरे पक्ष में छात्रों के फैकल्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ भी मारपीट की। जिससे वह घायल हो गए। पीड़ित फैकल्टी ने आरोप लगाया कि प्राचार्य की गाड़ी के शीशे पुलिस वालों ने ही तोड़ा है। सिविल इंजीनियरिंग के शिक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि वह प्राचार्य के साथ घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उनसे वहां रात में होने का कारण पूछा और उन पर लाठी बरसाने लगे।  हालांकि पुलिस का कहना है कि छात्रों ने ही प्राचार्य की गाड़ी के शीशे तोड़े। वाहन पर हमला किया बताया गया कि लाठी चार्ज के दौरान कई छात्रों का लैपटॉप और मोबाइल भी टूट गया है।

 भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image