Daesh NewsDarshAd

कटिहार सदर अस्पताल में जमकर हंगामा, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

News Image

Katihar - इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने कटिहार सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

मिली जानकारी के अनुसार कटिहार के शरीफगंज की रहने वाली 38 वर्षीय प्रेमा देवी को उसके परिजनों ने दस्त होने की वजह सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया ,लेकिन डॉक्टर और नर्स की लापरवाही ने प्रेमा की जान ले ली ,रोते बिलखते परिजन अब न्याय की गुहार लगा रहे है परिजनों की माने तो प्रेमा को वो सही सलामत बाइक पर बिठाकर सदर अस्पताल लाए और उसे दस्त की इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन सदर अस्पताल में मौजूद नर्स और डॉक्टर की इलाज में  लापरवाही ने प्रेमा की जान चली गई , जिसके बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया.

 स्थानीय लोगों ने बताया कि सदर अस्पताल आए दिन इलाज में लापरवाही से ऐसे मामले अक्सर घटित होते रहते है लेकिन अस्पताल प्रशासन हर बार ऐसे घटनाओं पर जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते है आखिर कब तक यूं ही मरीज की मौत लापरवाह अस्पतालकर्मियों की लापरवाही से होती रहेगी ,ये भी एक बड़ा सवाल है.

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image