Daesh NewsDarshAd

शादी वाले परिवार में मची चीख-पुकार, चार की मौत, कई जख्मी..

News Image

Chapra:- शादी समारोह में शामिल 9 महिलाओं और बच्चे को तेज रफ्तार  SUV कार ने रौंद दिया, इसमें 5 साल की बच्ची समेत चार महिलाओं की मौत हो गई, जब किसी तीन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के साथ थी परिवार और पूरे इलाके में कोहराम मच गया.

 यह दर्दनाक हादसा सारण जिले के अमनौर-सोनहो मार्ग की है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के चंददीप राय के बेटे की 7 मार्च को शादी हुई थी. 8 मार्च की शाम में चौठारी की रस्म को लेकर महिलाओं और बच्चों की भीड़ लगी थी, तभी तेज रफ़्तार से आ रही SUV कार बेकाबू होते हुए भीड़ को रौंदते हुए आगे बढ़ गई. इसमें एक 5 साल की बच्ची और 3 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 2 अन्य को भी चोटे लगी है. इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image