पटना: राजधानी पटना की पुलिस क्राइम कंट्रोल को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है और अपराधियों को सलाखों के पीछे भी पहुंचा रही है। एक बार फिर राजधानी पटना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी लूट की घटना को विफल कर दिया और हथियार के साथ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 4 अपराधियों को एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन, 3 जिन्दा कारतूस, चार मोबाइल और 1 स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है साथ ही आगे की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - राजधानी पटना में छिनतई गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़, छीने गए जेवर समेत 4 गिरफ्तार...
मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते बुधवार को STF को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी कंकडबाग थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलरी शॉप में लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर STF और जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित कर छानबीन शुरू की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंकड़बाग और राजीव नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नवादा जिला के हिसुआ थाना क्षेत्र निवासी राहुल कुमार उर्फ़ राहुल सिन्हा, नालंदा के एकंगरसराय थाना क्षेत्र निवासी अमित कुमार उर्फ़ शेखर उर्फ़ बीरू, समस्तीपुर के पूसा थाना क्षेत्र निवासी अजय कुमार पांडेय उर्फ़ राजीव और औरंगाबाद के उपहरा थाना क्षेत्र निवासी मंटू शर्मा उर्फ़ संजय को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे लोग बेउर जेल में बंद कुख्यात ऋषि सरदार गैंग के सदस्य हैं और उसी के निर्देश पर कंकड़बाग थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलरी शॉप में लूट की योजना बना रहे थे। पुलिस अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार सभी अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और सभी के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें - मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तारीख की हो गई घोषणा, इस दिन छात्र भर सकेंगे अपना फॉर्म...