Daesh NewsDarshAd

औरंगाबाद में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस का भारी विरोध, हुआ बवाल..

News Image

Aurangabad :-अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीण पुलिस से उलझ पड़े। इस कारण पुलिस को अतिक्रमण हटाए बगैर बैरंग वापस लौटना पड़ गया। मामले में ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुए नोंक झोंक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह मामला औरंगाबाद के गोह प्रखंड में उपहारा थाना क्षेत्र के गोरकट्टी गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार गोह के अंचल अधिकारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन की टीम गोरकट्टी गांव में एक रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराने गई थी। अतिक्रमण हटाने का काम भी शुरू किया गया लेकिन भारी हंगामा के पुलिस-प्रशासन की टीम जमीन को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त नहीं करा पाई। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम को ग्रामीणों का भारी विरोध झेलना पड़ा। विरोध के वजह से पुलिस की टीम अतिक्रमण हटाए बिना ही बैरंग वापस लौट गई। मामले में पुलिस ने गांव के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

गौरतलब है कि गोरकट्टी गांव निवासी बबलू सिंह ने गांव के ही धीरज साव के मकान का रास्ता जबरन अतिक्रमण कर अवरूद्ध कर रखा था। इसे लेकर पीड़ित परिवार ने दाउनगर के अनुमंडल दंडाधिकारी और गोह के अंचल अधिकारी के यहां शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में शिकायत की जांच के बाद अतिक्रमणकारी परिवार को नोटिस दिया गया लेकिन इसकी अवहेलना कर अतिक्रमण नही हटाया गया।
नोटिस के बावजूद अतिक्रमण नही हटाये जाने पर दाउदनगर के अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायिक आदेश पर गोह अंचल प्रशासन और उपहारा थाना की पुलिस सदल बल अतिक्रमण हटाने मौके पर पहुंची। इसी दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करते ही बबलू सिंह और उसके दर्जनों समर्थकों ने पुलिस-प्रशासन के साथ बदसलूकी की। पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए ले जाई गई जेसीबी वाहन का शीशा भी तोड़ दिया।

उपहारा थानाध्यक्ष मनेश कमार ने बताया कि मामले में गोह के अंचल अधिकारी अजय कुमार सिंह के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में बबलू सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया है। साथ ही अन्य आठ लोगों और  अन्य अज्ञात लोगों को भी मामले में आरोपी बनाया गया है।मामले में पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में बबलू सिंह, कन्हैया कुमार और सन्नी कुमार शामिल है। पुलिस ने बताया कि मामले के अन्य आरोपी अपने घर छोड़कर फरार हैं। उन्हे गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image