Supaul :- बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय अनूप लाल यादव के घर में होली के दिन खुशी की जगह चीत्कार सुनाई पड़ी, क्योंकि एक सड़क हादसे में पूर्व मंत्री के पोते की दर्दनाक मौत हो गई.
यह हादसा सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में डपरखा के समीप NH 327 E पर हुआ है.मिली जानकारी के अनुसार यहां तेज रफ्तार दो बाइक की आमने हुई भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोड़दार थी कि दोनो बाइक पर सवार पांच युवक घायल होकर सड़क पर गिर गए। जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी घायलों को त्रिवेणीगंज अनुमण्डलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच में दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवकों की पहचान अमृत कुमार और अजय कुमार के रूप में हुई है। मृतक अमृत कुमार पूर्व मंत्री स्व अनुपलाल यादव का पोता था। वहीं एक अन्य मृतक अजय कुमार मिराजवा का रहने वाला बताया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज SDPO विपिन कुमार सहित थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक के शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायलों को रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद पूर्व मंत्री समेत कई घरों में होली की खुशी माता में बदल गई है. महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं गांव का माहौल भी गमगीन हो गया है.
रिपोर्ट- अमरेश कुमार, सुपौल