बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने बड़ी ही धूमधाम से साल 2007 में शादी की थी. ये दोनों बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक माने जाते हैं. पति-पत्नी के तौर पर दोनों की बॉन्डिंग की भी खूब तारीफ की जाती है. हालांकि पिछले कुछ समय से दोनों के बीच दूरियां नजर आ रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी की कहानी भी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है. दरअसल ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों की शादी के दौरान ऐसी कई चीजें हुई थीं जो किसी फिल्म के क्लाईमैक्स की तरह हैं.
अप्रैल 2007 में अभिषेक बच्चन ने अपनी लेडी लव ऐश्वर्या राय के साथ सात फेरे लिए थे. आम लोगों की शादी के दौरान जिस तरह कुछ रिश्तेदार नाराज हो जाते हैं वैसे ही अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी के दौरान भी कुछ खास लोग नाराज हो गए थे. ऐसे में अमिताभ बच्चन को माफी तक मांगनी पड़ी थी. इतना ही नहीं अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी से एक दिन पहले सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी जहां एक मॉडल ने ये दावा किया था कि अभिषेक बच्चन उनके पति हैं और वो उन्हें धोखा देकर ऐश्वर्या राय से दूसरी शादी कर रहे हैं.अभिषेक बच्चन ने साल 2010 में करण जौहर के पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में बताया था कि उनकी शादी में बच्चन परिवार ने गिने-चुने लोगों को ही बुलाया था. उनकी शादी के समय दादी अस्पताल में एडमिट थीं और अमिताभ बच्चन ने फैसला लिया था कि ऐसे मौके पर बहुत बड़ा जश्न करना सही नहीं हगा. ऐसे में बच्चन परिवार ने उस वक्त सभी जान-पहचान वालों को कार्ड भेजा था, इस बात से सभी खुश थे, लेकिन शत्रुघन सिन्हा जी ने इसे ठीक तरह से नहीं लिया और कार्ड वापस भिजवा दिया था. इतना ही नहीं रामगोपाल वर्मा भी किसी वजह से खुश नहीं थे.
बता दें ऐश्वर्या राय और अभिषेक की तलाक की अफवाहों ने तब जोर पकड़ा जब वे अनंत अंबानी और राधिका की शादी में अलग-अलग पहुंचे. ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ तो वहीं अभिषेक अपनी फैमिली के साथ अंबानी की शादी में शामिल हुए. वहीं अक्सर कई इवेंट्स में ऐश्वर्या को आराध्या के साथ स्पॉट किया जाता है लेकिन जूनियर बच्चन नजर नहीं आते हैं. इसके अलावा अभिषेक ने सोशल मीडिया पर तलाक वाली पोस्ट लाइक करके इन अफवाहों को और हवा दे दी थी. वहीं इसी बीच अभिषेक और निमरत कौर के डेटिंग की अफवाहें भी जोरों पर है. खैर अभी तक इन अफवाहों पर दोनों की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.