Daesh NewsDarshAd

जहानाबाद के पुलिस बैरक में दरोगा की मौत से हड़कंप...

News Image

Jahanabad :- बड़ी खबर जहानाबाद से है जहां जिले में तैनात एक दरोगा ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया।घटना जहानाबाद के वाणावर पर्यटक थाना की है. यहां पदस्थापित दरोगा परमेश्वर पासवान ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया,इस घटना से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी होते ही जिले के वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं.इस घटना को लेकर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि मृतक दरोगा लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे पेट में बड़ी बीमारी थी जिसका इलाज करा रहे थे उसी के इलाज में अधिक पैसा खर्च हो गया था जिसके कारण इनपर पर कर्ज भी हो गया इसी के कारण यह डिप्रेशन में चल रहे थे. थाने के पांचवे तल्ले पर बैरक के अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिए, इस घटना की सूचना उनके परिवार जनों को दिया गया है. मृतक सुपौल जिले के सातनपुर गांव का निवासी बताए हैं।पुलिस अपने स्तर से सभी बिंदु पर जांच कर रही है जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि घटना का कारण क्या था.वही घटनास्थल पर फॉरेंसिक जांच टीम भी पहुंचकर छानबीन की.

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image