चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद अब तक कायम है. पाकिस्तान को इसकी मेजबानी का अधिकार मिला है, जिसके कारण लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच खबर है कि, आज ही एक बार फिर बड़ी बैठक होने वाली है. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी पर लंबे वक्त से तलवार लटक रही है. बीसीसीआई अपने रूख पर कायम है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. वह हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. तो वहीं अब आज यानी 5 दिसंबर चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी फैसला आ सकता है.
इधर रिपोर्ट्स की माने तो, आज आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह एक मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग में तमाम क्रिकेट बोर्ड शामिल हो सकते हैं. यह जय शाह (आईसीसी चेयरमैन) के अंडर में आईसीसी की पहली मीटिंग होगी. हालांकि, इस बात को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है कि आज की मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला किया जाएगा, लेकिन इस बात की उम्मीद की जा रही है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात भी दावा किया गया कि आज की मीटिंग से चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल तैयार किया जा सकता है.
खैर, इन सबको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. ऐसे में बैठक में क्या कुछ फैसले लिए जायेंगे, इस पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है. इधर, अब तक मिली जानकारी से तो यही पता चलता है कि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल अपनाने के लिए तैयार हो गया है. हालांकि पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल में कुछ शर्तें रखी गई हैं. पाकिस्तान की तरफ से कहा गया कि इस मॉडल के तहत फ्यूर में होने वाले आईसीसी इवेंट में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. पाकिस्तान टीम भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी.